Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उत्तर प्रदेश आयोध्या ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

 उत्तर प्रदेश आयोध्या ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत 



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


दहेज में सोने की चैन न देने पर मायके वालों ने जहर देकर मार डालने की आशंका जताई


तारुन बाजार कस्बे में एक विवाहिता की उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की बात सामने आयी हैं। मायके वालों ने दहेज में सोने की चैन न देने पर महिला को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है।मामला तारुन ग्राम पंचायत के कुंवरपुर गांव से जुड़ा है। 

अम्बेडकरनगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम वाजिदपुर निवासी सुरेश निषाद ने बताया कि उनकी बेटी रिंकी की शादी तीन साल पूर्व कुंवरपुर गांव निवासी राम औतार निषाद के बेटे रोहित संग हुई थी।चार माह पूर्व पति ने पति की पिटाई कर दिया था।फिर दोनों पक्षो में समझौता हो गया और रिंकी अपने मायके चली गयी थी।लेकिन वह स्वयं जनवरी माह में अपनी ससुराल चली आयी थी।तब से सभी लोग रजामंदी से रह रहे थे।मृतका की सास अनार कली ने बताया कि बहु के रविवार की सांय अचानक उल्टी होने लगी तो उन्हें तारुन सीएचसी ले जाया गया।हालत खराब देख उसे डाक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। वहां से दर्शननगर मंडलीय चिकित्सालय रिफर कर दिया लेकिन रास्ते मे उसकी मौत हो गयी तो ससुरालीजन मृतका को घर लेकर चले आये।मृतका के पिता की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गयी और मौके पर पहुँच लाश को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम भेजने की कार्यवाही में जुटी थी।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ओम प्रकाश राय स्टाफ के साथ मौके पर पहुँच जांच पड़ताल किया बीट दरोगा मुन्नी लाल चौधरी ने आवश्यक लिखा पढ़ी की कार्यवाही की

कोई टिप्पणी नहीं