बाराबंकी में पकड़ी चोरी हुआ खुलासा
बाराबंकी में पकड़ी चोरी हुआ खुलासा
बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर की जा रही करोड़ों की चोरी को जिला प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ा, जहांगिराबाद थाना क्षेत्र के सूतमिल इलाके में EN Automatic & Petrochemical में पिछ्ले 2 सालो से चोरी छिपे लोहा, केमिकल आदि सामान चुराने का धंधा चल रहा है इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने DM वा पुलिस अधीक्षक के साथ मारा छापा, अंदर चोरी करते हुए 8 लोगो का समूह मिला।
फैक्टरी से करोडों की चोरी स्क्रैप काट कर की जा रही थी, काफी संख्या में कटर,गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने 2022 में इस फेक्ट्री में हो रही चोरी में संलिप्त पाए जाने पर 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया था, FIR दर्ज कर की जाएगी कारवाही।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment