CD मे होटल मालिक ने किया चौंकाने वाला खुलासा
CD मे होटल मालिक ने किया चौंकाने वाला खुलासा
कबूलनामा :-
"लेस्बियन थी दिव्या पाहुजा, मांग रही थी लड़की और 30 लाख रुपये" दिल्ली से लड़की भी मंगाकर दी.. फिर भी नहीं मानी तो मैंने मार दिया..
हरियाणा की मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है। इस मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।मॉडल को गोली मारने वाले होटल मालिक अभिजीत के मुताबिक, दिव्या समलैंगिक थी। उसे लड़कियों में दिलचस्पी थी।अभिजीत ने बताया कि दिव्या ने उसे खुद ये बात कही थी और एक लड़की की डिमांड भी की थी।जिसके बाद उसने मेघा नाम की लड़की को दिव्या के लिए बुलाया था।दिव्या पाहुजा मर्डर केस में कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई। गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट में पेश चार्जशीट मे अभिजीत के बयान है। बयान मे अभिजीत ने बताया कि दिव्या उससे 30 लाख रुपए की भी डिमांड कर रही थी।अभिजीत पहले ही उसे काफी रकम दे चुका था। लेकिन दिव्या बार-बार उससे पैसे मांग रही थी. जिस कारण उसे गुस्सा आ गया और उसने दिव्या को माथे पर सीधे गोली मार दी थी।
ताल्लुक मे थी दिव्या...
अभिजीत ने पुलिस को बताया कि दिव्या से उसकी मुलाकात वर्ष 2014 में हुई थी।अभिजीत ने अपने और दिव्या के अवैध संबंधों के बारे में भी बताया।अभिजीत ने बताया कि वो दिव्या को रुपए देता रहता था. उसके मुताबिक, वो दिव्या को अब तक साढ़े 3 लाख रुपए दे चुका था.ल। जिसमें 1.40 लाख रुपए का मोबाइल और बाकी कैश शामिल है. हालांकि अब वह और पैसों की डिमांड करने लगी थी।अभिजीत ने बताया कि दिव्या बाद में उससे बहुत ज्यादा पैसे मांगने लगी. दिव्या ने 30 लाख रुपयों की मांग की. जब उसने पैसे देने से इनकार दिया तो कहने लगी कि वो सारी बातें उसके घरवालों और दोस्तों को बता देगी. इसी बात से वो परेशान था।
‘दिव्या ने की लड़की की डिमांड’...
अभिजीत ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह 3.15 बजे मैं बलराज और दिव्या को लेकर मिनी कूपर गाड़ी में गुरुग्राम होटल के लिए निकले. दोपहर को दिव्या ने उसे बताया कि वो लेस्बियन है. उसे कोई लड़की चाहिए. जिसके बाद मैंने मेघा को साढ़े तीन बजे फोन किया और होटल बुलाया।
दोस्तों को सौंपी दिव्या की डेड बॉडी...
आरोपी अभिजीत की मानें तो दिव्या की रुपयों को लेकर डिमांड खत्म ही नहीं हो रही थी. इसके बाद मैंने देसी पिस्टल से 2 जनवरी की शाम करीब 6 बजे दिव्या के माथे पर सामने से गोली मार दी. कत्ल के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए मैंने अपने साथी बलराज और रवि बंगा को BMW कार और कैश देकर डेडबॉडी उन्हें सौंप दी थी।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment