Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र- छात्राओ ने एक बार फिर रचा इतिहास

 गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र- छात्राओ ने एक बार फिर रचा इतिहास 


@डीपी मिश्रा

पलियाकलाँ(खीरी)।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का दसवीं  का परिणाम घोषित हुआ। जिसमे नगर के  गोल्डन फ्लावर सिनी सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओ ने जिले मे गौरवान्वित किया।

जानकारी के अनुसार नगर के गोल्डन फ्लावर सीनि.सेके.स्कूल का नाम  जिसमे दामिनी गुप्ता 93%,चेष्टा अग्रवाल91%,ग्रिशा दत्त 88%,अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम  जिला लखीमपुर खीरी व शहर पलिया मे गौरवान्वित किया । जिसके लिए विद्यालय अध्यक्ष जसमेल सिंह मांगट अध्यक्षिका श्रीमती हरदीप कौर, उपाध्यक्ष  अमनप्रीत सिंह मांगट, उपाध्यक्षिका रमनजीत कौर, प्रधानाचार्य श्याम मेहेंदु, उपप्रधानाचार्य  फैजान शम्सी, समन्वयिका हरजिंदर कौर,  ,प्रिया वालिया संग समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ द्वारा सभी छात्र छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गई सभी ने परिवार व विद्यालय का मान बढ़ाया  ।

जिसके लिए विद्यालय अध्यक्ष  जसमेल सिंह मांगट अध्यक्षिका श्रीमती हरदीप कौर जी उपाध्यक्ष श्री अमनप्रीत सिंह मांगट उपाध्यक्षिका रमनजीत कौर जी प्रधानाचार्य श्री श्याम मेहेंदु उपप्रधानाचार्य श्री फैजान सर द्वारा अधिकतम अंक प्राप्त  छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया ।

“अगर दिल मे हो सच्ची लग्न तो सरिता भी पत्थर तोड़कर अपनी मंजिल को पा जाती है इस कथन को चरितार्थ करते करते हुए  सभी छात्र-छात्राओ ने नये आयाम की ओर कदम अग्रसर किया ।

कोई टिप्पणी नहीं