हेलीकाप्टर क्रेश :- हादसा या साजिश... सामने आया सीसी कैमरे का लाइव वीडियो
हेलीकाप्टर क्रेश :- हादसा या साजिश... सामने आया सीसी कैमरे का लाइव वीडियो
हेलीकाप्टर की लोकेशन ना मिलने पर दूसरे साथियो ने की कॉल तो पाइलेट टीम मेंबर ने हेलीकाप्टर क्रेश होने की बात बताई.. बाद में उनकी भी लाश मिली
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो #Iran के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी के हेलीकाप्टर की बताई जा रही है.. जिसमे दावा है की पायलट हेलीकाप्टर पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसे में 9 लोगो की जान चली गई।
ईरान के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ गुलाम हुसैन इस्माइली ने सरकारी टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि "हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के 45 मिनट बाद रईसी के हेलिकॉप्टर के पायलट ने घने कोहरे से बचने के लिए अन्य दोनों हेलिकॉप्टर के पायलटों को एल्टीट्यूड (ऊंचाई) बढ़ाने को कहा। लेकिन दोनों हेलिकॉप्टर के बीच में उड़ रहा रईसी का विमान अचानक गायब हो गया।इस्माइली का कहना है कि बादलों के ऊपर 30 मिनट तक उड़ान भरने के बाद हमारे हेलिकॉप्टर के पायलट ने नोटिस किया कि बीच में उड़ान भर रहा राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर गायब है. ऐसे में पायलट ने राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर को ढूंढने के लिए यूटर्न लेकर वापस जाने का फैसला किया।इस्माइली ने बताया कि अन्य दोनों हेलिकॉप्टर के पायलटों ने राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के प्रभारी कैप्टन मुस्ताफवी से संपर्क करने की कोशिश की...लेकिन मोहम्मद अली आले-हाशेम ने फोन उठाया। हाशेम ने बताया कि उनका हेलिकॉप्टर घाटी में क्रैश हो गया है और उनकी हालत ठीक नहीं है। "
"इस्माइली ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि हमने मोहम्मद अली आले-हाशेम से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इस बार भी हमें वही जवाब मिला, वह बताते हैं कि क्रैश में रईसी और अन्य की तुरंत मौत हो गई थी लेकिन आले-हाशेम ने कुछ घंटों के बाद दम तोड़ दिया था…मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment