लखीमपुर शारदा नगर बालाजी मंदिर पर उभरा हजारों भक्तों की भीड़
लखीमपुर शारदा नगर बालाजी मंदिर पर उभरा हजारों भक्तों की भीड़
उप संपादक मृत्युंजय चौधरी श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
शारदा नगर बालाजी मंदिर पर ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल( अद्भुत महायोग) के देखते हुऐ उमड़ा भक्तों का जन सैलाब. हजारों की लगी भीड़ थानाध्यक्ष शारदा नगर बृजेश कुमार मौर्य ने श्री न्यूज़ 24 के पत्रकार को बताया सुबह से ही मंदिर में भारी संख्या में भक्त दर्शन कर रहे हैं और भक्तों को कोई असुविधा ना हो उसके लिए कई थानों का पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में लगा हैं. जिला लखीमपुर में मान्यता है कि जो बालाजी के दरबार में जो एक बार आता है उसकी मनोकामनाएं.... पूरी होती है जिसकी वजह से हर मंगलवार लगभग हजारों भक्ति दर्शन करते हैं
सूत्रों के माने तो तिकुनिया सिंगाही निघासन पलिया भानपुर लखीमपुर भीरा संपूर्ण नगर चंदन चौकी मैलानी लखीमपुर से लगभग सभी तहसीलों से भक्तजन यहां आते हैं और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है
Post a Comment