श्रीकुल सेवा संस्थान ने नगर में शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती
श्रीकुल सेवा संस्थान ने नगर में शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी)नगर के श्रीकुल सेवा संस्थान द्वारा पावन अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती पर्व के उपलक्ष्य में श्री कुल उपासक पंडित गोविंद माधव मिश्रा के सानिध्य में भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभा यात्रा नगर में धूमधाम से निकली शोभायात्रा श्रीकुल सेवा संस्थान से शुरू होकर नगर पालिका रोड से माल गोदाम रोड से स्टेशन चौराहा होते हुए पुराना बस अड्डा से चमन चौराहा से पीपल चौराहा होते हुए श्रीकुल आश्रम पंहुचकर समाप्त हुई यहां पर विधि विधान से सजीव झांकी में भगवान श्री परशुराम की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रभु परशुराम के गुणगान का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय रिजर्व बल एवं पुलिस प्रशासन दल बल के साथ शोभायात्रा में मौजूद रहा।
Post a Comment