400 पार का नारा सिर्फ भाजपा का नारा नहीं है, वो भारत की जनता की आवाज
400 पार का नारा सिर्फ भाजपा का नारा नहीं है, वो भारत की जनता की आवाज है
!
लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी अन्तर्गत विधानसभा हैदरगढ़ डॉ. अवधेश प्रकाश शर्मा स्मारक महाविद्यालय नसीपुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती
@rajranirawat
जी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए सभी बूथों पर असंख्य कमल के फूल खिलाने और तीसरी बार मा० प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का आवाहन किया।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment