Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

शराब के आदी व्यक्ति ने पत्नी, माता ,समेत अपने बच्चो को उतारा मौत के घाट

 शराब के आदी व्यक्ति ने पत्नी, माता ,समेत अपने बच्चो को उतारा मौत के घाट




राष्ट्रीय नवल टाइम्स 

विनय शुक्ला  


सीतापुर

11-05-2024

सूत्रों के मुताबिक रामपुर मथुरा इलाके में बीती रात भोर पहर एक नर संहार का मामला सामने आया है जिसमें नशेड़ी बेटे ने मां पत्नी और बच्चों को शराब के नशे में मार डाला कलयुगी बेटे ने रिश्तों को तार तार करते हुए पूरे परिवार को खत्म कर दिया रामपुर मथुरा इलाके में पालपुर गांव के रहने वाले अनुराग जो शराब का आदी था स्थानीय लोगों की चर्चा में यह बात सामने निकल कर आई है की आए दिन शराब के नशे में परिजनों से लड़ता झगड़ता और मारपीट करता था इस घटना से गांव में खौफनाक मंजर कायम हो गया है स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रामपुर पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए मामले का संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई मरने वालों में मां पत्नी दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है हथौड़े के वार से मां और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया उसके बाद छत पर सो रहे दो लड़की और एक लड़के को नीचे फेंक कर मार डाला माता शांति देवी उम्र लगभग 63 वर्ष पत्नी  प्रियंका (36)  आकांक्षा (12)। प्रिया (9) बेटा      आदविक। (6)  उन तीनो को छत के ऊपर से फेक कर खुद को गोली मार ली हत्या में प्रयोग किए गए रक्त रंजिश हथौड़ा और अवैध पिस्तौल से चली गोली को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर फ़ॉरेंसिक लैब भेज दिया है वही मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई घटना से गांव में सनसनी और तनाव का माहौल पैदा हो गया है स्थानीय फोर्स ने लोगों से शांति व्यवस्था की अपील की बात की है पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्रा ने बताया  कि अनुराग की दिमागी हालत काफी कमजोर बताई जा रही है  वह पहले पूरे परिवार के साथ राजधानी लखनऊ में रहता था अभी कुछ दिन पहले ही गांव आया था जिसमें ग्रामीणों की संगत से शराब का बुरा असर पड़ा और परिवार की मौत का कारण बन गया इलाके में पहली  भयावाह मंजर से लोगो की  मुंह का सबब बन गया गांव वालों की सूचना पर रिश्तेदार और अन्य परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया गया इस घटना को लेकर पूरे गांव मे  मातम पसर गया मौके पर डीएम, एसडीएम, और अन्य अधिकारी भी घटना की जानकारी लेने पहुंचे थाना प्रभारी रामपुर मथुरा के अनुसार दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं तीसरे को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया सभी को पीएम हेतु जिला मुख्यालय सीतापुर भेज दिया गया है इस चर्चित हत्याकांड ने सबकी आंखों को नम कर दिया  गांव की महिलाओ मे रोने के साथ हाय हाय के शब्द गूंज रहे थे गांव वालों का कहना था कि  इन मासूम बच्चों ने क्या बिगाड़ा था पुलिस द्वारा घटना से संबंधित एरिया को अवरुद्ध कर दिया है सगे भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग दर्ज किया है बाकी  कार्यवाही वैधानिक परीक्षणों के बाद की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं