Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

देश प्रेम व देशभक्ति के ध्रुव तारे हैं महाराणा प्रताप-भाटी

 देश प्रेम व देशभक्ति के ध्रुव तारे हैं महाराणा प्रताप-भाटी


@डीपी मिश्रा

पलियाकलां(खीरी)। नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।

इस अवसर प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि महाराणा प्रताप देश प्रेम व देशभक्ति के ध्रुव तारे हैं।उनका त्याग,समर्पण व शौर्य अभिनन्दनीय व वंदनीय है।उन्होंने अपना पूरा जीवन मुगलों से संघर्ष में लगा दिया।उनके प्रिय घोड़े चेतक व हाथी रामप्रसाद की वीरता व स्वामिभक्ति के गीत आज भी गाये जाते हैं।उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के हर तरह के उत्कोच को ठुकरा कर स्वाभिमान व भारतमाता की सेवा के व्रत को चुना।सामाजिक विज्ञान शिक्षिका शालिनी चौधरी ने कहा कि महाराणा प्रताप का पराक्रम अद्वितीय था।उनका साहस अनुकरणीय है।उन्होंने कठिनतम परिस्थितियों में भी देश सेवा को ही प्राथमिकता दी।वह बहुत ही शक्तिशाली थे।उन्होंने एक ही वार  में अकबर के सिपहसालार बहलोल खान को घोड़े समेत काट दिया था।विज्ञान शिक्षिका माया वर्मा ने कहा कि हल्दीघाटी का युद्ध भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।इस युद्घ में महाराणा प्रताप के बीस हजार सैनिकों ने अकबर के एक लाख सैनिकों को मैदान छोड़ने के लिये विवश कर दिया था।जीवन के अंतिम क्षणों में दानवीर भामाशाह की मदद से महाराणा प्रताप ने अपनी बहादुरी के दम पर मेवाड़ का अधिकांश हिस्सा जीत लिया था।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप व भारतमाता के चित्रों पर पुष्पार्चन व वंदन से हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन कृतिका वर्मा ने किया।समस्त विद्यालत परिवार की सार्थक उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं