पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI का एजेंट गुजरात से हुआ अरेस्ट..
पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI का एजेंट गुजरात से हुआ अरेस्ट..
बिहार का रहने वाला है आरोपी GICD मे तैनात इंजिनियर
गुजरात की CID क्राइम ब्रांच टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी प्रवीण मिश्रा को भरुच के अंकलेश्वर से अरेस्ट किया है। वह पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी को भारत की गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराता था। उसका भाई सेना मे तैनात है.. वही से उसे देश की गोपनीय सूचना साझा करने मे मदद मिली। उसने ISI एजेंट सोनल गर्ग के संपर्क मे आकर उसने यह काम अंजाम दिया। अब वह खुद को ' हनी ट्रेप' मे फंसना बता रहा है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment