देवभूमि हरिद्वार में 13 वर्षीय बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, BJP नेता सहित 9 नामज़द, 6 अरेस्ट
देवभूमि हरिद्वार में 13 वर्षीय बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, BJP नेता सहित 9 नामज़द, 6 अरेस्ट
उत्तराखंड के हरिद्वार के बहादराबाद में 23 जून को एक नाबालिग बच्ची को एक बर्थडे पार्टी के बहाने ले जाया गया। फिर उसको बीयर पिलाई। सुनसान इलाके में नितिन, निखिल पांचाल, तुषार और मौसम ने गैंगरेप किया और भाग गए। गैंगरेप की शिकार लड़की रात में मदद मांगने BJP नेता अमित सैनी के पास पहुंची। आरोप है क़ी अमित सैनी ने भी उसकी आबरू लूटी और रात में पतंजलि रिसर्च इन्सटीट्यूट के सामने ले जाकर ट्रक के आगे धक्का देकर मार डाला।वारदात करके अमित सैनी अपने चचेरे भाई BJP नेता आदित्यराज सैनी के पास पहुंचा। उसे सारा घटनाक्रम बताया। आदित्यराज ने बच्ची की मां को गुमराह किया और पुलिस के पास न जाने की सलाह दी। हालांकि 24 जून को डेडबॉडी रिकवर हो गई। अब आदित्य राज को BJP ने निष्कासित कर दिया है, उसकी गिरफ्तारी बाकी है। अब पुलिस ने अमित सैनी, उसकी माँ,नितिन, निखिल पांचाल,तुषार और मौसम को अरेस्ट किया है। आदित्य राज सैनी, मदनपाल सैनी व रूबी सैनी की तलाश की जा रही है।श्री न्यूज़ 24मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह
Post a Comment