Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

खनन माफियाओं द्वारा पलिया में बाढ़ का संकट

 खनन माफियाओं द्वारा पलिया में बाढ़ का संकट   



समाजवादी पार्टी अताउर रहमान खान ने दिया ज्ञापन


श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़

मयंक गुप्ता/राजू सिंह

पलिया कलां खीरी



लगातार हो रही बड़े पैमाने पर खनन की वजहों से पलिया सहित तमाम गांवों व शहरों पर बाढ़ का खतरा मंडराता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। इसी को देखते हुए पलिया के जागरूक युवाओं ने चिंता जताई है। वहीं बाढ़ की रोकथाम के सम्बंध में उपजिलाधिकारी को जिला सचिव समाजवादी पार्टी अताउर रहमान खान ने ज्ञापन दिया है। जैसा कि सभी को ज्ञान है कि हर साल बारिश में बाढ़ के आने  से किसानों की फसल बर्बाद हो  जाती है बाढ़ आने के बाद बाढ़ को रोकने की कोशिश होना न होना एक बराबर है। साथ साथ पलिया शहर में पानी के निकास के लिए जो नाले वह  सही तरिके से सफाई न करवाने से भी बाढ़ की दिक्कत शहर के लोगो को झेलनी पड़ती है निवेदन है कि सभी बड़े नाले व जो भी पानी की निकासी का रास्ता है उसको सही तरीके से बारिश से पहले सफाई करवाई जाए। ताकि शहर के लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। उदहारण के तौर पे निघासन रोड वाली रेलवे की क्रासिंग के पास से निकला नाला जिससे पूरे शहर का पानी का निकास होता है उसकी सफाई बड़ी पोकलेन से होगा तभी सही से सफाई होगी व साथ साथ सुभाष नगर खांनख वाली रोड चिकनी तलैया के पास पानी का कोई निकास नही है वहीं दुधवा रोड़ से सटे आधा दर्जन सड़कों पर जल-भराव की समस्या बनी रहती है जिनको ध्यान में रखते हुए पुनः समाधान किया जाएं। 

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा जिला सचिव ज़फर अहमद जिला सचिव ललित पाल विधानसभा सचिव मुकेश शाक्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड आज़म खान, विधानसभा अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड पिंकू कुमार विधानसभा उपाध्यक्ष सिराज विधानसभा अध्यक्ष छात्र सभा शिवम रस्तोगी एडवोकेट राम निवास व अन्य साथी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं