Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गंभीर विवाद को प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर सुलझाया

 गंभीर विवाद को प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर सुलझाया


 

बदलापुर । जौनपुर । तहसील क्षेत्र के छिटकापुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच इधर एक सप्ताह से तना तनी बनी थी । परिणामस्वरुप गुरुवार को एसडीएम सन्तवीर सिंह तहसीलदार राकेश कुमार ,राजस्व निरीक्षक रामसकल तथा हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर रास्ते का विवाद सुलझा दिया। अब रास्ता पर से ग्रामीणों का आवागमन शुरू हो गया । ग्राम छिटकापुर निवासी रामप्रकाश उपाध्याय नें आनलाइन मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस बात की शिकायत किया था कि गांव के आदर्श उपाध्याय सार्वजनिक चकमार्ग से ग्रमीणों का आवागमन रोक दिया है । जिससे लोगों को भारी परेशानी बनी हुई है । इस शिकायत को एसडीएम सन्तवीर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए मामले को सुलझा दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं