Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उत्तर प्रदेश अयोध्या एयरपोर्ट पर आयोजित हुआ भंडारा

 उत्तर प्रदेश अयोध्या एयरपोर्ट पर आयोजित हुआ भंडारा



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ 


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


अयोध्या

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट को साढे चार साल का मिला लाइसेंस, अब तक 6 महीने का मिला था लाइसेंस, अधिकतम 5 साल का मिलता है लाइसेंस, स्पाइसजेट ने कई शहरों के लिए बंद की थी उड़ान, स्पाइसजेट की जगह अब अकासा ने शुरू की उड़ान, अयोध्या हैदराबाद बंद हुई स्पाइस जेट फ्लाइट की जगह अब अकासा ने शुरू की उड़ान


एयरपोर्ट की डायरेक्टर विनोद कुमार का बयान, डीजीसीए ने साढे चार साल का लाइसेंस दिया, इससे पहले 6 महीने का मिला था लाइसेंस, अधिकतम 5 साल के लिए लाइसेंस जारी होता है, मीडिया में आई खबरों को भ्रामक बताते हुए कहा कि उड़ानों की संख्या कम नहीं हुई है स्पाइसजेट की फ्लाइट कम हुई थी उसकी जगह अकासा एयरलाइंस ने ले लिया है, अकासा एयरलाइंस ने अपनी दो फ्लाइट अयोध्या से बढ़ाई है, अयोध्या एयरपोर्ट से लगभग  चार हजार यात्री प्रतिदिन कर रहे यात्रा,


अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर आयोजित किया भंडारा, एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को भंडारे का दिया गया प्रसाद, भंडारे में कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार,एडीएम सिटी सलिल पटेल, एसपी सिटी मधुबन सिंह समेत अन्य अधिकारी भी हुए शामिल

कोई टिप्पणी नहीं