उत्तर प्रदेश प्रयाग राज एक तरफ पिता की मौत का गम दूसरी तरफ बहन के गुम होने का गम
उत्तर प्रदेश प्रयाग राज एक तरफ पिता की मौत का गम दूसरी तरफ बहन के गुम होने का गम
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
प्रयागराज में नेहा पांडेय नाम की लड़की सड़कों पर भटक रही है और अपनी गुमशुदा बहन अंकिता पांडेय को ढूंढ रही है। बहन को ढूंढने के लिए उसने अपनी नौकरी तक छोड़ दी है। इतना ही नहीं एक साल पहले नेहा के पिता की किडनी फेल हो गई थी और उनकी जान बचाने के लिए नेहा की मां ने अपनी किडनी डोनेट की थी। फिर भी उनकी मौत हो गई। जब पिता की मौत हुई तो उसकी बहन अंकिता पांडेय अस्पताल से ही गायब हो गई। एक तरफ पिता की मौत का गम तो दूसरी तरफ बहन के लापता होने का दर्द। नेहा को पिता की मौत पर दो आंसू बहाने का भी मौका नहीं मिला और वो अपनी बहन की तलाश में निकल पड़ी। बहन की तलाश करते-करते उसे एक साल हो गया लेकिन अंकिता का कोई सुराग नहीं लगा है। अब नेहा ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें अंबेडकर नगर की रहने वाली नेहा पांडेय एक साल से प्रयागराज में अपनी बहन अंकिता को तलाश रही हैं। वो थानों और कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं। सीएम योगी का जनता दरबार हो या अफसरों से मुलाकात, हर जगह से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। नेहा का कहना है कि, ‘एक साल पहले एक तरफ मेरे पिता की लाश पड़ी थी, दूसरी तरफ मेरी बहन लापता थी
Post a Comment