विश्व पर्यावरण दिवस पर "पंचवटी" कार्यक्रम आयोजित
विश्व पर्यावरण दिवस पर "पंचवटी" कार्यक्रम आयोजित
हमें पौधे की देखभाल शिशु की भांति करनी चाहिए – डा. अश्वनी गुप्ता
आज 5 जून 2024 को आरोग्य भारती द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर "पंचवटी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया l आरो की भारती द्वारा यह कार्यक्रम ग्राम सभा मकसोहा के ग्राम मुकुंदा की गौशाला पर आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत संतोष दास ,सर्वराहाकार, श्री राजगोपालाचारी मंदिर ट्रस्ट , मुड़िया महंत, अयोध्याधाम, लखीमपुर खीरी एव विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी डॉ अश्वनी गुप्ता अध्यक्ष–श्री अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा तथा श्रीमान जगदीश जी
ग्राम प्रधान मकसोहा रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डा.सुशील वर्मा द्वारा एवम संचालन सचिव हरे कृष्ण अवस्थी द्वारा किया गया l मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो का स्वागत सम्मान अंग वस्त्र भेंट कर किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पीपल एवं बरगद के पौधों को संयुक्त रूप से रोपित कर किया गया l इसके बाद आंवला,नीम,बेल,अशोक इत्यादि औषधिय पौधों को रोपित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में विशिष्ट अतिथि डा. अश्वनी गुप्ता ने कहा की एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान है पौधे को रोपित कर उसकी देखभाल एक शिशु के सामान की जानी चाहिए l इन्हीं पौधों से हमें प्राण वायु प्राप्त होती है l मुख्य अतिथि महंत संतोष दास द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जन्मदिवस ,वैवाहिक वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों पर कम से कम एक पौधा रोपित किए जाने का संकल्प दिलाया l आरोग्य भारती के इस पंचवटी कार्यक्रम में आरोग्य भारती के डॉ रविंद्र वर्मा (उपाध्यक्ष), डॉ सुरेश कुमार (सदस्य) , दीपक गुप्ता (सदस्य), कुलदीप मिश्रा , संजय गुप्ता जी (पर्यावरण प्रमुख)नवल वर्मा जी (मीडिया प्रभारी) , मनोज कुमार पांडे (जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद), आकाश जी तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे l
Post a Comment