Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बजाज ग्रुप की चीनी मिलों में पेड़ लगाए गए

 बजाज ग्रुप की चीनी मिलों में पेड़ लगाए गए


@डीपी मिश्रा

पलिया कला( खीरी )।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बजाज ग्रुप की पलिया ,गोला एवं खंभारखेडा चीनी मिल ने पर्यावरण की सुरक्षा और धरती के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया है।

स्थानीय चीनी मिल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।पर्यावरण पर पॉलिथीन के द्वारा दुष्प्रभाव एवं कागज के बनाने में पर्यावरण को होने वाले नुकसान के विषय में विस्तृत वक्तव्य दिया। तत्पश्चात यूनिट हेड ओ पी चौहान  एवं खंभारखेडा यूनिट हेड अवधेश गुप्ता, गोला यूनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन ने मिल परिसर में पॉलिथीन बैग्स का उपयोग न करने की सभी कर्मचारियों अधिकारियों से अपील की,  एवं आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पूरे परिसर में पॉलिथीन बैग का उपयोग बंद कर दिया जाएगा।   यूनिट हेड ने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में हो रहे वृक्षों के कटान से पर्यावरण को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है इसके लिए आवश्यक है कि भारी संख्या में वृक्षारोपण किया जाए तथा पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे साथ ही हरे वृक्षों का कटान रोककर पर्यावरण संतुलन बनाए रखना होगा। इस अवसर पर आसवनी हेड उदय प्रताप सिंह,हरिपाल सिंह,संजीव दूवे,राजीव तोमर, यू के पांडे, योगेन्द्र आर्य,मनोज मिश्रा, सर्वेश प्रताप ,राजीव दुवे,सतीश श्रीवास्तव ,सुहैल अनवर, वैभव सिंह  सहित तमाम कर्मचारियों ने मिल परिसर में वृक्षारोपण किया।

कोई टिप्पणी नहीं