समाचार संकलन करने गए पत्रकार पर दबंगो ने किया हमला
समाचार संकलन करने गए पत्रकार पर दबंगो ने किया हमला
मुकदमा दर्ज
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलिया कलां
पलिया ग्राम पंचायत अतरिया व बड़ा गांव कोतवाली पलिया खीरी के अंतर्गत जानकारी के आधार पर मेन रोड से मनोहर के घर इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण में पी. सी. सी. कार्य में धांधली की शिकायत व समाचार सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था जिसकी जांच के संदर्भ मैं आज दिनांक 25.6.2024 को अपराह्न 9454465384 मोबाइल नंबर से खण्ड विकास अधिकारी पलिया संगीता यादव का फ़ोन आया और उनके द्वारा पत्रकार को जांच स्थल ग्राम अतरिया बुलाया जहाँ अपने साथी पत्रकार के साथ जांच स्थल पर पहुँचा। जब कि जांच स्थल पर पलिया ब्लॉक का कोई भी कर्मचारी नही मिला बल्कि मौके पर घात लगाए पहले से प्रधान पति ग्राम बड़ा गांव आसिफ पुत्र एजाज आसफ पुत्र एजाज एवम एजाज पुत्र फजल खां ओर अन्य साथियों के साथ एक राय होकर दो पत्रकारों को बंधक बनाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने सुसंगत धाराओं प्राथमिकी दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैँ!
Post a Comment