रायबरेली बछरावा से लेकर शिवगढ़ तक पिछले कई दिनों से जारी है चोरी की घटनाएं
रायबरेली बछरावा से लेकर शिवगढ़ तक पिछले कई दिनों से जारी है चोरी की घटनाएं पर पुलिस को नही मिल रही सफलता
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
बछरावां रयबरेली
बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की दीवाल में सेंध काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक बार फिर चोरों ने नकदी सहित लाखों का सामान किया पार कर दिया है। घटना की जानकारी सुबह जब चार बजे के आसपास बाथरूम करने के लिए घर के पीछे पीड़ित पहुंचा।थाना क्षेत्र में वर्तमान समय में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है। चोरों के बुलंद हौसलों ने स्थानीय प्रशासन के गस्त की पोल खोल कर रख दी है। विदित हो कि कुंडौली ग्राम सभा में स्थित लोधई खेड़ा में अज्ञात चोरों ने सेंध मार कर पंद्रह हजार नकदी सहित लाखों रुपए का सामान पार कर दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामफेर पुत्र रामलोटन के घर में चोरों ने पीछे से सेंध मार कर अटैची में रखे हुए पंद्रह हजार रुपए, पीतल का बटुआ, थारा, चमचा, कटोरा व जेवर में लगभग ढाई सौ ग्राम चांदी के सामान व 5 ग्राम सोने के टॉप्स, दो बोरी सरसों पार कर दिया। रामफेर ने लगभग एक सप्ताह पहले भैंसा बेचा था, जिसका रुपया उनके घर मे अटैची में रखा हुआ था। इस पैसे से वह कर्ज तथा घर गृहस्थी का कुछ सामान लाना चाह रहे थे। लेकिन उससे पहले ही चोरों ने उनके घर पर रखे हुए लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया। उनके घर के बच्चों ने बताया कि रात ग्यारह बजे तक वह टीवी देख रहे थे, उसके बाद ही यह घटना घटित हुई है। प्रार्थी ने चोरी की पूरी घटना की लिखित शिकायती पत्र बछरावां थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही
Post a Comment