दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तीन दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया
दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तीन दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां(खीरी)।नगर में पलियाड 24 समिति द्वारा हर शंकर लान में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का समापन धू।धाम से किया गया।
उल्लेखनीय है कि योग शिविर में 19 जून को संयोजक दर्शन सिंह हिंदुस्तानी व कमेटी के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर इस योग शिविर को प्रारम्भ किया था।
19 जून को संयोजक दर्शन सिंह हिन्दुस्तानी ने , 20 जून को योग शिक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने एवं 21जून को श्री दीनदयाल ने प्रातः 5 से 7 बजे तक साधकों को योगाभयास कराया। समिति के सचिव राजेश गुप्ता एवं अवनीश कुमार वर्मा ने सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाने हेतु कार्य रुप दिया। योग शिविर में जसपाल सिंह गोहानिया , लक्ष्मी गर्ग , सीताराम गर्ग, श्याम दिवाकर , सुरेन्द्र कुमार वर्मा, दीपक मिश्रा, विकास वर्मा, रमेश वर्मा, अवनीश वर्मा ने नियमित योगाभ्यास किया। योग दिवस के शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता , रोटरी क्लब अध्यक्ष रीतेश गर्ग, युवा नेता आलोक मिश्रा ने योगाभ्यास किया एवं पुरस्कार वितरण किया। शिविर में ओम का उच्चारण गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र के उच्चारण उपरांत भस्त्रिका, जानुशिराशन , भुजंगासन, शलभासन, मंडूकासन, नौकासन, मर्कटासन, बालासन , हास्यासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, उज्यायी , बाह्य प्राणायाम अग्निसार क्रिया , उद्गीत का अभ्यास एवं उनसे होने वाले लाभ भी बताये गये । आलोक मिश्रा ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग केन्द्रों पर नियमित योगाभ्यास का आव्हान किया पलियाड समिति के अध्यक्ष श्री अनूप गुप्ता ने सभी योग साधकों का स्वागत करते हुए धन्यवाद अर्पित किया।
Post a Comment