Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर इंटर कालेज में मनाया गया दसवां योग दिवस

 सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर इंटर कालेज में मनाया गया दसवां योग दिवस


@ डीपी मिश्रा

पलियाकलां (खीरी)। 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां खीरी में योगाभ्यास का आयोजन किया गया l जिसमे योग , आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास नगर के योग प्रमुख सुभाष जी दास के द्वारा कराया गया l कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान के. वी. गुप्ता जी, नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आलोक मिश्रा जी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष उदयवीर सिंह जी,सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार जी, विजय महेन्द्रा जी, , नगर के समाज सेवी श्रीमान अलोक मिश्रा जी, विद्यालय के  प्रबंध समिति के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन जी, विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान राम बचन तिवारी जी, पत्रकार श्री आनंद शाह जी, श्रीमान दिलीप अरोड़ा जी , नगर कार्यवाह श्री मान अभिषेक शुक्ला जी, महिला मोर्चा श्रीमती अर्चना जी, सभी आचार्य/आचार्या बहिने उपस्थित रही l इसमें लगभग 148 परिवार के लोगो ने प्रतिभाग किया l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप जी ने बताया कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं विद्यालय के प्रबंधक श्री मान रामबचन तिवारी ने आये हुए समस्त महानुभावो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया कर आभार प्रकट किया l

कोई टिप्पणी नहीं