Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एमएलए रोमी साहनी ने जनता दरबार लगाकर जरूरमंदो को दी आर्थिक सहायता

 एमएलए रोमी साहनी ने जनता दरबार लगाकर जरूरमंदो को दी आर्थिक सहायता



@डीपी मिश्रा

पलियकलां (खीरी)।

विधायक रोमी साहनी ने पलिया आवास पर लगाया जनता दरबार, सुनी समस्यायें, और जरूर मंद गरीबों को दी 50000 पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता।

जानकारी के अनुसार ग्राम वंशीनगर की रमनदीप पुत्री प्रीतम सिंह को फीस के लिए विधायक रोमी साहनी ने 6000 छः हजार रूपए दिए, रामअवतार पुत्र रामविलास ग्राम कुकरा को दिए 5000 पांच हजार रूपए, नीरज पुत्र शिवचंद्र ग्राम ढकिया कलां को 5000 पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी, ग्राम कमलापुरी के अजय कुमार पुत्र सत्यप्रकाश को इलाज के लिए विधायक ने दी 5000 पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद, बांकेगंज के राहुल को भी इलाज के लिए दिए 5000 पांच हजार रूपए, सुनील कुमार पुत्र बहादुर ग्राम लगदहन को दी 5000 पांच हजार रूपए की मदद, मुन्ना लाल पुत्र रामस्वरूप को दिए 2500 पच्चीस सौ रुपए, भीरा की रुकसार बानो को भी 2500 पच्चीस सौ रुपए की मदद दी, ग्राम लोचनपुर के अमर सिंह को  दिए 2000 दो हज़ार रुपए,ध्रुव सिंह बांकेगंज को दिए रूपये , गुड्डी देवी पत्नी सुनील गदानिया, राकेश पुत्र बनवारी लाल मटेहिया, रीना देवी संपूर्णानगर , मोतीलाल महंगापुर, आसमां बनो पलिया, मोहल्ला इन्द्रानगर पलिया के रामपाल, कांपटांडा की शिवरानी,सुमन देवी, सहित अन्य जरुरतमंदो को विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक मदद।

कोई टिप्पणी नहीं