Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विधायक ने किया फायर ब्रिगेड स्टेशन पर रेस्क्यू गाड़ी का शुभारंभ

 विधायक ने किया फायर ब्रिगेड स्टेशन पर रेस्क्यू गाड़ी का शुभारंभ  


 

बदलापुर/जौनपुर

सरोखनपुर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन से 2500 लीटर पानी क्षमता वाले फायर बिग्रेड की नई बड़ी गाड़ी और रेस्क्यू गाड़ी का विधि विधान के साथ पूजन कर शुभारंभ किया बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने।

विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फायर ब्रिगेड स्टेशन बदलापुर को इस बड़ी गाड़ी और रेस्क्यू गाड़ी प्राप्त होने से आगजनी जैसी घटना होने पर जल्द से जल्द काबू प्राप्त करने में आसानी होगी। इस मौके पर सीएफओ अखिलेश प्रताप सिंह, शनि शुक्ला, लवकुश सिंह, शशिकांत, हरिलाल मोदनवाल, संदीप सिंह, सुशील निगम, महेंद्र दुबे, विपिन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं