अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए गुरुकुल एकेडमी के छात्र
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए गुरुकुल एकेडमी के छात्र
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एन.सी.सी के कैडेट्स ने गुरुकुल एकेडमी प्रांगण में योगाभ्यास किया साथ में नगर के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज रामलीला इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों से छात्रों ने भी प्रतिभागिता की। इस अवसर पर एन. सी.सी के हवलदार अजय सिंह गुरुकुल एकेडमी के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अभिलाषा अग्रवाल गुरुकुल की डिसिप्लिन इंचार्ज ब्रज मोहन मिश्रा उपस्थित रहें। कैडेट्स को ज्ञान देते हुए मुकेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदूषित वातावरण में भी योगाभ्यास से हम स्वास्थ्य रहा सकते है हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है । कार्यक्रम समापन सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ।
Post a Comment