Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

तन मन जीवन चलो संवारे,योग मार्ग अपनाये – आरोग्य भारती

तन मन जीवन चलो संवारे,योग मार्ग अपनाये – आरोग्य भारती



आरोग्य भारती लखीमपुर द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर आज एक विशाल योग कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस योग कार्यशाला का आयोजन लखीमपुर शहर से सटे हुए पौराणिक देवकली तीर्थ की पवित्र भूमि पर किया गया l योग कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री प्रमोद दीक्षित (महंत– स्वर्गीय चंद्रकला विद्यापीठ, देवकली आश्रम) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.डी .के.वर्मा (वरिष्ठ चिकित्सक) जी द्वारा भगवान धन्वंतरि के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया l कार्यशाला में अध्यनरत छात्रों, आचार्य बंधुओं तथा ग्रामीण जनों के साथ-साथ आरोग्य भारती के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो ने सामूहिक योगाभ्यास किया l कार्यशाला का शुभारंभ होते ही पवित्र तीर्थ क्षेत्र ॐकार एवं धनवंतरी स्तवन की ध्वनि से गूंज उठा l कार्यशाला में योगाभ्यास योग साधक रामनिवास गुप्ता एवं आरोग्य भारती के जिला सचिव हरे कृष्ण अवस्थी ने कराया  तथा एक-एक योग के लाभ के बारे में विस्तार से समझाया l कार्यशाला में योग अभ्यास के साथ-साथ सभी उपस्थित जनों के बीच योग के महत्व के बारे में चर्चा भी हुई तथा सभी ने नित्य प्रतिदिन  योग अभ्यास करने का संकल्प लिया lआरोग्य भारती के जिला संरक्षक डॉ. डी.के. वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा आरोग्य भारती का लक्ष्य स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करने का है और इसे हम सब अवश्य पूर्ण करेंगे l योग कार्यशाला के अंत में योग अभ्यास करने वाले योग साधकों को पौष्टिक आहार के रुप में अंकुरित चना ,मूंग इत्यादि का जलपान कराया  गया l कार्यशाला की अध्यक्षता आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ सुशील वर्मा के द्वारा की गई l इस कार्यशाला में आरोग्य भारती के डॉ रवींद्र वर्मा (उपाध्यक्ष),  अनिल तिवारी जी (उपाध्यक्ष), डॉ अमित विश्वकर्मा (संगठन सचिव), नवल किशोर जी (मीडिया प्रभारी), संजय गुप्ता (पर्यावरण प्रमुख) दीपक गुप्ता जी (सदस्य) डॉ सुरेश (सदस्य) एवं डा.अश्वनी गुप्ता (प्रमुख समाजसेवी) डॉ शिव शरण राज (जिला अध्यक्ष– हिंदू जागरण मंच, गोला) श्री सुधीर मिश्रा (प्रधानाचार्य संस्कृत विद्यापीठ), आचार्य दीपक ,सुधीर शर्मा, भूपक मिश्रा समेत सैकड़ो लोगों ने इस कार्यशाला में भाग लिया l

कोई टिप्पणी नहीं