साधन सहकारी समिति पर बेची जा रही प्राइवेट जिंक व सुपर,
साधन सहकारी समिति पर बेची जा रही प्राइवेट जिंक व सुपर,
सचिव नहीं चपरासी के सहारे चल रही साधन सहकारी समिति बोंडेपुर,
खुलेआम हो रही समिति पर यूरिया की कालाबाजारी,
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
जिला संवाददाता उमाशंकर तिवारी
अयोध्या।
जिले के विकासखंड अमानीगंज की साधन सहकारी समिति बोड़ेपुर जिसका भवन बोडे़पुर गाँव है, किन्तु साधन सहकारी समिति को इब्राहिमपुर ग्राम सभा के पूरेछविलाल लाल का पुरवा चौराहे पर एक प्राइवेट भवन मे संचालित किया जा रहा है। इस समिति के सचिव तो यदा कदा समिति पर मौजूद रहते हैं। ज्यादातर चपरासी के ही सहारे समिति का संचालन होता है। इस साधन सहकारी समिति पर प्राइवेट सुपर और प्राइवेट शक्तिमान जिंक वह रसायन धड़ल्ले से बेची जा रही है। मुनाफा कमाने के लिए प्राइवेट दुकानदारों को ट्रैक्टर भर कर चोरी से यूरिया बेच दी जाती है। बोंडेपुर ग्रामवासियों का आरोप है कि सत्ताधारी नेताओं के दबाव मे सचिव मनमानी कर रहा है किन्तु अधिकारी भी ध्यान नही दे रहे हें। वही ग्रामीणों ने बताया कि सचिव की इस मनमानी की शिकायत शीघ्र ही डीएम से की जाएगी।
Post a Comment