पौधारोपण उत्सव के तहत पूर्व सासंद व एमएलसी ने किया पौधरोपण।
पौधारोपण उत्सव के तहत पूर्व सासंद व एमएलसी ने किया पौधरोपण।
महराजगंज जौनपुर
वृक्षारोपण उत्सव सप्ताह के तहत गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख पति भाजपा नेता विनय सिंह के नेतृत्व में पूर्व सांसद धनन्जय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने क्षेत्र के श्री आर पी कालेज ऑफ फार्मेसी खजुरन, वंशा देवी महाविधालय,वंशा देवी इंटरमीडिएट कालेज गजाधरपुर व विपिन बालिका इंटर कालेज सवंसा में बच्चों के साथ पौधरोपण कर उसके रखरखाव व घर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।पौधरोपण करने के बाद पूर्व सासंद आयोजित सभा मे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वेदों में वृक्षों की महत्ता बताई गई है,10 कुओं के बराबर एक बावड़ी और 10 बावड़ी के बराबर एक सरोवर,10 सरोबर के बराबर 1 पुत्र और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष है यह मान्यता हमारे वेद मंत्रों में भी है। व्यक्ति के जीवन में पुत्र रत्न प्राप्ति का अपना महत्व है, लेकिन वृक्षों को अलग प्रकार से ही पूजा गया है और हमारी संस्कृति तो कदम-कदम पर पेड़, पत्ते में परमात्मा के वास की जो भावना है वह हमारे कण-कण में है।पौधरोपण के साथ साथ उसका रख रखाव करना हमारी जिम्मेदारी है।एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम तहत जो अभियान चलाया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है और आने वाले समय मे इसका महत्व समझ मे आएगा।आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पति ने सभी का आभार प्रकट किया।मौके पर ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह,भोले मिश्रा, अरुण,विजय सिंह,स्वतंत्र अजय,मार्कण्डेय सिंह,राहुल सिंह,राजीव मिश्रा,प्रमोद शुक्ला सहित विद्यालय के स्टाफ अभिभावक व क्षेत्रीय जनता रही।
Post a Comment