Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आकाशीय बिजली गिरने से घर क्षतिग्रस्त, कुछ उपकरण भी जले।

 आकाशीय बिजली गिरने से घर क्षतिग्रस्त, कुछ उपकरण भी जले।



अदिति न्यूज/श्री न्यूज़ 24 अयोध्या 


जिला संवाददाता उमाशंकर तिवारी

अयोध्या।

मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत रौतावां गांव में एक मकान पर लगभग 1:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त  हो गया। वहीं अंदर रखी गृहस्ती भी जल गई है हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक आज दिन शनिवार को लगभग 1:30 बजे रौतावां निवासी राजेश गुप्ता के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया और घर में रखें उपकरण जल गए। जानकारी के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमघट लग गया फिलहाल कोई जन हानि नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं