Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गलत इलाज से फटी गर्भाशय की ट्यूब,शुरू हुई जांच शहर के लोकप्रिया हॉस्पिटल का मामला।

 गलत इलाज से फटी गर्भाशय की ट्यूब,शुरू हुई जांच शहर के लोकप्रिया हॉस्पिटल का मामला।


 सीएमओ गोंडा ने अयोध्या सीएमओ को लिखा पत्र, सीएमओ ने पांच दिन में मांगी रिपोर्ट।


अदिति न्यूज़ /श्रीन्यूज़ 24 अयोध्या


 ब्यूरो चीफ दलबहादुर पांडे अयोध्या



अयोध्या।

जिले की एक चिकित्सक के गलत इलाज से एक महिला के गर्भाशय की ट्यूब फटने का आरोप है। महिला ने सीएमओ गोंडा से मामले की शिकायत की है। उन्होंने अयोध्या से जुड़ा मामला होने के कारण प्रकरण यहां संदर्भित किया है, जिसे संज्ञान में लेकर सीएमओ ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी है।

     गोंडा जिले के उपरहितन का पुरवा, जानकी नगर, इमिलिया गुरु दयाल निवासी आलोक द्विवेदी की पत्नी श्वेता द्विवेदी ने सीएमओ गोंडा को शिकायती पत्र दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि सिविल लाइन मोदहा चौराहा स्थित लोकप्रिया हॉस्पिटल में उन्होंने दो साल पहले पेल्विक इंफ्लामेट्री डिजीज होने पर डॉ. प्रियंका खरे से इलाज कराया। दो साल तक इलाज के बाद फायदा नहीं हुआ। अन्य डॉक्टरों से सलाह लेकर उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया। रिपोर्ट लेकर डॉ. प्रियंका खरे से बात की गई तो उन्होंने चंदन डायग्रोस्टिक सेंटर से जांच कराने को कहा। जांच रिपोर्ट लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने दवा लिखी और आराम के लिए आश्वस्त किया।

      नौ अप्रैल को अधिक परेशानी होने पर रात लगभग 03:30 बजे परिजन अस्पताल लाए तो इलाज में स्टाफ ने लापरवाही की। पैसा जमा कराने के बावजूद डॉक्टर ने स्वयं नहीं देखा और दवा लिखवाकर भेज दिया। गंभीर हालत में वह गोंडा के एक अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने गर्भाशय की ट्यूब फटने की जानकारी दी। जान बचाने के लिए तुरंत ऑपरेशन करवाया। उन्होंने दावा किया कि इस अवधि में डॉ. प्रियंका खरे के अस्पताल में पांच लाख रुपये भी खर्च हो गए। 10 दिन पहले सीएमओ गोंडा ने अयोध्या सीएमओ को पत्र भेजकर कार्यवाही की अपेक्षा की। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में है। एसीएमओ डॉ. डीके शर्मा और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप शुक्ला को मामले की जांच करके पांच दिन के भीतर आख्या भेजने को कहा गया है।


मुझे मामले की जानकारी नहीं है : डॉ. प्रियंका


लोकप्रिया हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. प्रियंका खरे ने कहा कि ओपीडी में रोज कई मरीज आते हैं, इसलिए मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस नाम का कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ है। हालांकि, जांच टीम का सहयोग किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं