राम मंदिर निर्माण में मजदूरों की भारी कमी,निर्माण गति में आई कमी,एलएनटी को मजदूर बढ़ाने के निर्देश।
राम मंदिर निर्माण में मजदूरों की भारी कमी,निर्माण गति में आई कमी,एलएनटी को मजदूर बढ़ाने के निर्देश।
अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24 अयोध्या
ब्यूरो चीफ अयोध्या दलबहादुर पांडे ।
राम मंदिर निर्माण में मजदूरों की भारी कमी,पिछले 3 महीने में राम मंदिर निर्माण की गति हुई धीमी,
लक्ष्य के अनुरूप राम मंदिर के निर्माण में हो सकती है 2 महीने की देरी,राम मंदिर निर्माण समिति ने दिसंबर 2024 का रखा है लक्ष्य,मजदूरों की कमी के चलते लक्ष्य पूरा करने में दिक्कत,
भीषण गर्मी के चलते अपने घरों को चले गए हैं मजदूर,एलएनटी मजदूरों को वापस लाने में नहीं हो रहा है सफल,
कल की मीटिंग में हुए निर्णय को लेकर बोले राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, कहा राम मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2024 है,सबसे बड़ी चुनौती शिखर के निर्माण की है,शिखर का निर्माण तभी हो सकता है जब द्वितीय तल का निर्माण पूरा हो जाए,द्वितीय तल के जो डोम है वह पूरे हो जाए, आज की गति से अगर निर्माण किया गया तो 2 महीने का विलंब होगा,एलएनटी को निर्देश दिया गया है कि वह मजदूरों की संख्या बढ़ाए,राम मंदिर निर्माण की गति जो अपेक्षित है वह पिछले तीन माह में कम हुई है,मजदूरों की संख्या में बहुत बड़ी कमी है, 200 से 250 मजदूर अधिक और नहीं बढ़ाए गए तो निश्चित ही हम दिसंबर में कार्य पूरा नहीं कर पाएंगे।
Post a Comment