Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

25 से 30 जुलाई तक चीनी मिल संग समिति कर्मचारियों द्वारा गांव गांव चलाया जायेगा सट्टा प्रदर्शन का कार्य

 25 से 30 जुलाई तक चीनी मिल संग समिति कर्मचारियों द्वारा गांव गांव चलाया जायेगा सट्टा प्रदर्शन का कार्य


@डीपी मिश्रा

पलिया कला( खीरी)। गन्ना विकास परिषद व बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल पलिया के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रुप से समस्त ग्रामों में सट्टा प्रदर्शन का कार्य दिनांक 25 जुलाई 2024से 30 अगस्त 2024 तक 63 कॉलम पर चेक लिस्ट सर्वे  सट्टा प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके तहत गन्ना विकास निरीक्षक मिथलेश पांडे ने ग्राम ऐंठपुर में ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय तक 7 शिकायते पंजीकृत पायी गई।जिनका निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। ग्राम में कुल 328 कृषक पंजीकृत हैं।

      पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना विकास परिषद ,पलिया  चीनी मिल द्वारा संयुक्त रूप से सट्टा प्रदर्शन का कार्य किया जा रहा है ।जिसमें समस्त किसान बंधुओं से आग्रह करना है कि वे अपना कृषि योग्य भूमि, शीघ्र/ सामान्य /अस्वीकृत गन्ना प्रजाति पेडी ,पौधा ,शरदकालीन गन्ना बुवाई मोबाइल नंबर ,आधार नंबर, बैंक खाता संख्या ,बेसिक कोटा एवं सट्टा का अवलोकन करने के पश्चात यदि कोई शिकायत है तो तत्समय उपस्थित चीनी मिल कर्मचारी /गन्ना पर्यवेक्षक को लिखित शिकायत देकर मौके पर ही अपना संशोधन करा लें ,ताकि पेराई सत्र में किसी प्रकार की अनावश्यक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

महाप्रबंधक गन्ना चीनी मिल पलिया राजीव तोमर ने बताया ग्राम बेला कला में कृषक राजेन्द्र सिंह के  यहां चल रहे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसानों को गन्ने के संबंध में ग्रामवार ,कृषकवार,प्रजाति वार रकवे का विवरण खतौनी में दर्शाया गया है ।जिसे सभी किसान भाई खतौनी देखकर अपने रकवे का प्लाट वार मिलान कर ले ।उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि सभी किसान भाई सट्टा प्रदर्शन के दौरान सट्टा प्रदर्शन करने वाली टीम को पूर्ण सहयोग दें ,तथा प्रत्येक गन्ना आपूर्ति करता कृषक द्वारा ऑनलाइन घोषणा पत्र भरकर आधार की छाया प्रति एवं राजस्व अभिलेख की प्रति पर अपना स्व  हस्ताक्षर करके ऑनलाइन अपलोड करा दें, जिससे कि सीजन के दौरान होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं