चोरों ने फिल्मी स्टाईल में स्कॉर्पियो से चुराए चार बकरे
चोरों ने फिल्मी स्टाईल में स्कॉर्पियो से चुराए चार बकरे
आदिति न्यूज़ / श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
जिला संवाददाता उमाशंकर तिवारी
मिल्कीपुर-अयोध्या।
थाना इनायतनगर के चौकी बारुन बाजार अंतर्गत हल्ले द्वारिकापुर मजरे घोसी का पुरवा में फिल्मी स्टाईल में नई स्कॉर्पियो पर सवार चोरों ने बकरा चोरी की घटना को अंजाम दिया है।पीड़ित पशुपालक नंगू पुत्र जलील के घर के सामने छप्पर में बांधे चार बकरों को चोरों ने रात 12 बजे स्कॉर्पियो एसयूवी में भरकर भाग निकले। बकरा चुराने के बाद जैसे ही चोरों ने एसयूवी को स्टार्ट किया तभी पशुपालक की नींद खुली गई।उसने तुरंत चोरों का बाईक से पीछा किया परंतु तेजगति एसयूवी जल्द ही आंखों से ओझल हो गई।पीछा कर रहा पशुपालक रात में ही कुचेरा बाजार होते हुए रसूलपुर टोल प्लाजा पर गया जहां सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि एसयूवी वहां नहीं आई। रात में थक हार कर वह घर चला गया और सुबह कुचेरा बाजार जाकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब पता चला कि चोर कुचेरा बाजार के मजनाई मोड से मजनाई की तरफ भाग निकले थे। पशुपालक ने पुलिस चौकी बारुन बाजार पर लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी ₹60000 मूल्य के चार बकरे एसयूवी सवार चोरों ने रात में चुरा लिया। फिलहाल एक माह के अंदर ताबड़तोड़ हुई पांच चोरियों से इलाके के पशुपालकों में भय व्याप्त है।
Post a Comment