बिजली की मेन लाइन में आई फाल्ट, भीषण गर्मी से लोगों का जीना हुआ दुश्वार
बिजली की मेन लाइन में आई फाल्ट, भीषण गर्मी से लोगों का जीना हुआ दुश्वार
अदिति/श्री न्यूज24
अतुल तिवारी तहसील मिल्कीपुर संवाददाता अयोध्या से
कुमारगंज से हैरिंग्टनगंज को जाने वाली लाइन में आयी खराबी।
कुमारगंज की 33000 हाईटेंशन लाइन में आया फॉल्ट।
हैरिंग्टनगंज विद्युत सबस्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई न मिलने से हो रही दिक्कत।
सोमवार शाम से गोल है बिजली सप्लाई।
गर्मी में बिलबिला रहे हैं लोग।
लोगों का आरोप- हैरिंग्टनगंज जेई अरुण कुमार चौधरी नहीं उठाते हैं उपभोक्ताओं का फोन।
एसडीओ अमित कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि कर्मचारी ढ़ूढ़ रहे हैं फाल्ट।
फाल्ट मिलने पर मरम्मत के बाद बहाल कर दी जाएगी सप्लाई।
Post a Comment