Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अस्पताल प्रबंधक समेत पांच के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ का केस दर्ज ।

 अस्पताल प्रबंधक समेत पांच के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ का केस दर्ज ।


आईजी से फरियाद के बाद दर्ज हुई दूसरे पक्ष की रिपोर्ट।


अदिति newz / श्री न्यूज़ 24 अयोध्या


 ब्यूरोंं चीफ दलबहादुरपांडे अयोध्य


सहनवां स्थित मेडीसिटी हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को हुए मारपीट व हंगामे के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की तरफ से अस्पताल प्रबंधक सर्वेश वर्मा समेत पांच के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।

      बृहस्पतिवार को मेडीसिटी हॉस्पिटल में मरीज दिखाने गए पूर्व सैनिक का अस्पताल में विवाद हो गया था। मरीज ने अस्पताल प्रबंधन पर मारपीट का आरोप लगाया था।

      मामले में आईजी से फरियाद के बाद सोमवार को अयोध्या कोतवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष की भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यह रिपोर्ट सहनवां निवासी पूर्व सैनिक अब्दूल सलीम (60) के पुत्री की तहरीर पर दर्ज की गई है।

       तहरीर में युवती ने आरोप लगाया है कि वह गुर्दे की बीमारी के चलते दर्द से तड़प रहे अपने पिता को मेडिसिटि हॉस्पिटल दिखाने गई थी। पहले से नंबर लगवाने के बावजूद जल्दी देख लेने की बात कहने पर अस्पताल स्टाफ रंजीत कुमार, आदित्य कुमार यादव, सोनम, ममता और डॉ. सर्वेश कुमार तथा अन्य ने बदतमीजी और गाली गलौच की। प्रतिवाद करने पर बीच-बचाव करने पर उसको भी मारा-पीटा गया तथा आबरू पर हमला किया गया। परिवार वालों की भी पिटाई की गई और डॉक्टर ने पिस्टल निकाल परिवार को जान से मारने की धमकी दी। स्टाफ से सीसीटीवी कैमरे और वाहनों में तोड़फोड़ कराई गई और फर्जी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई।

       अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर पर डॉक्टर समेत पांच को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच कराई जा रही है।प्रकरण में डॉक्टर की तहरीर पर पूर्व फौजी समेत 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट में आठ का चालान किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं