थ्रो बाल प्रतियोगिता में गुरुकुल एकेडमी के छात्रों ने किया स्कूल का नाम रोशन
थ्रो बाल प्रतियोगिता में गुरुकुल एकेडमी के छात्रों ने किया स्कूल का नाम रोशन
मयंक गुप्ता
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़
पलिया कलां
पलिया नगर के गुरुकुल ऐकेडमी के छात्रों ने ओनल लेवल पर आयोजित थ्रो बॉल प्रतियोगिता में गुरुकुल टीम के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन से जीत हासिल की। गुरुकुल ऐकेडमी के मेजबानी में अंडर 17 के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में मैरी कान्वेंट विद्यालय बरेली व गुरुकुल ऐकेडमी की टीमों ने प्रतिभागिता की जिसमें गुरुकुल टीम के खिलाडियों ने पहला दूसरा सेट क्रमशः 25/22 व 25/17 अंको से जीता। रमनजोत वैष्णवी सिंह शिवानी सिंह मनजोत कौर हंसिका गुप्ता अनुष्का अमीषा वर्मा मैथिली शिखा मिठ्ठी शर्मा निष्ठा यादव विनरप्रीत कौर वंदना राना को विद्यालय की और से संम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान रेफरी की भूमिका बृज मोहन मिश्रा ने निभाई। गुरुकुल टीम के कोच निर्भीक अग्रवाल व वंशराज भदौरिया ने जानकारी दी कि खिलाड़ी अभी भी अभ्यारत है और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए उत्साहित है।विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा कहा कि परिणाम से प्रयास अधिक महत्वपूर्ण है।
Post a Comment