Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाढ़ की चपेट से गिरे पेड़ों को हटवाकर वन विभाग ने शुरू कराया आवागमन

 बाढ़ की चपेट से   गिरे  पेड़ों को हटवाकर वन विभाग ने  शुरू कराया आवागमन


@डीपी मिश्रा

पलियाकलां(खीरी)।

पलिया भीरा मार्ग पर वन विभाग ने बाढ़ के पानी से गिरे पेंड़ को मार्ग से हटवाकर शुरु कराया आवागमन।

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को पलिया भीरा मार्ग पर अतरिया प्रेम नगर के पास  चल रहे बाढ़ के पानी से एक विशाल अर्जुन का पेंड़ मार्ग पर गिर जाने से आवागमन बंद हो गया था।

जिसकी सूचना   पलिया रेंज के डिप्टी रेंजर शिव बाबू सरोज को मिलते ही मौके पर वन स्टॉफ के साथ पहुंचकर मार्ग से पेंड़ हटवाकर आवागमन सूचारु रूप से शुरु  करवा दिया, इससे  लोगों को खासी राहत मिल  गई है।

कोई टिप्पणी नहीं