बाढ़ पीड़ितों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई में तहसीलदार आरती यादव को ज्ञापन देकर पीड़ितों को बाढ़ राहत किट दिलवाए जाने की मांग की
पलियाकलां (खीरी)।तहसील के संपूर्णानगर इलाका के बाढ़ पीड़ितों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई में तहसीलदार आरती यादव को ज्ञापन देकर पीड़ितों को बाढ़ राहत किट दिलवाए जाने की मांग की
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां(खीरी)।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश भास्कर ने संपूर्णा नगर इलाका के आए बाढ़ पीड़ितों ने तहसीलदार आरती यादव को ज्ञापन देकर बाढ़ राहत किट वितरित करवाए जाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह आई बाढ़ की विभीषिका से पूरा पलिया विधानसभा सहित थाना क्षेत्र सम्पूर्णनगर के गाँव जलमग्न रहे। वही शासन द्वारा हर गांव में बाढ़ राहत किट वितरण किया जबकि अभी सबसे बड़े ग्राम पंचायत सिंगाही८ खुर्द,मुरारखेड़ा, विचित्र नगर आदि गांव में अभी तक यहां बाढ़ राहत कीट का वितरण नही किया गया इसका वितरण सीघ्र करवाए जाने की है।
इसके अतिरिक्त दिए ज्ञापन में सम्पूर्णनगर के पब्लिक इंटर कालेज में सरकारी शिक्षकों द्वारा कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है जिसमे बच्चो को बाध्य किया जाता है ऐसे में निर्धन गरीब बच्चे व अभिभावकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सरकार दोनों मांगों को विचार कर कार्यवाही करें जिससे जनता को राहत मिले।
पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर में चल रहा है अवैध कोचिंग की शिकायत।
सिंगाही खुर्द, विचित्र नगर ,मुरारखेड़ा आदि गांव में बाढ़ राहत सामग्री वितरण न होने की समस्या को लेकर
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश भास्कर, गीता शर्मा, पूनम,भीम राजभर, मोहन शर्मा,सर्वेश लोगों ने *मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आरती यादव को दिया है।
Post a Comment