Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मवई :- 3 साल की बच्ची की मौत,मां के साथ सोते वक्त हुई थी लापता,नाली से बरामद हुआ शव।

 मवई :- 3 साल की बच्ची की मौत,मां के साथ सोते वक्त हुई थी लापता,नाली से बरामद हुआ शव।



अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24 अयोध्या


ब्यूरो चीफ अयोध्या दलबहादुर पांडे




अयोध्या में लापता बच्ची (3) का शव घर के सामने बनी नाली से बरामद हुआ है। बदबू आने पर ग्राम प्रधान मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। बीते मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची लापता हो गई थी।

      मामला मवई के कुंडरा गांव का है। रात के वक्त बच्ची अपनी मां संगीता के साथ छत पर लेटी हुई थी। साथ में एक 12 दिन की बच्ची भी थी। बच्ची के पिता ने बताया, पत्नी संगीता की जब रात में आंख खुली तो बेटी पास नहीं थी। जानकारी होने पर परिवार के सदस्यों ने आस पास बच्ची की खोजबीन किया था। जिसके बाद मवई थाना पहुंच कर लिखित तहरीर दी।

      थाना इंचार्ज संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दी गई की वादी के घर के सामने बनी आरसीसी नाली के अंदर से बदबू आ रही है। हो सकता है बच्ची इसी में दबी हो। जानकारी होने पर जब हम पुलिस टीम के साथ पहुंचे और नाली को तोड़वाई गई। वहीं से बच्ची का शव बरामद हुआ।

       ग्रामीणों की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की विधि कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं