अम्बेडकरनगर एसपी ने एक दरोगा सहित 6-पुलिसकर्मी को किया निलंबित
अम्बेडकरनगर एसपी ने एक दरोगा सहित 6-पुलिसकर्मी को किया निलंबित
विभागीय कार्रवाई के दिए आदेश, बिना बताए ड्यूटी से गायब चल रहे थे पुलिसकर्मी
अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24 अयोध्या
ब्यूरो चीफ अयोध्या दलबहादुर पांडे
अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर में अनुशासनहीनता के आरोप में 6 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने निलंबित करते हुए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए है। बताया जाता है काफी दिनों से बिना किसी सूचना के ये पुलिसकर्मी गायब चल रहे थे।
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र पाण्डेय, मुख्य आरक्षी सतवीर सिंह तालान, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी संदीप निषाद, आरक्षी राजन मिश्रा, आरक्षी अशोक कुमार सिंह को अनुसाशनहीनता के कारण निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए है।एसपी ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से लेकर अन्य कई थानों में तैनात है। ये सभी बिना सूचना के कई दिनों से अनुपस्थित है। जिसके कारण सभी को निलंबित किया गया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
Post a Comment