विवाद में महिलाओं के बीच हुई मारपीट एक ने दूसरी महिला की काटी नाक
विवाद में महिलाओं के बीच हुई मारपीट एक ने दूसरी महिला की काटी नाक
अदिति न्यूज/श्री न्यूज 24 अयोध्या
ब्यूरो चीफ अयोध्या।
दलबहादुर पांडे
=======कुमारगंज थाना क्षेत्र के धमथुआ मुगलन गांव में मामूली बात को लेकर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला रेनू ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में ही रहने वाली उर्मिला के यहां से पहले नाली विवाद था, जो निपट गया था। हाल ही में अभी उनके बेटे को सर्प डस लिया था, तब से वह यही कह रही थी कि तुम्हीं झाड़ फूंक कराई हो। जब मैंने इसका विरोध किया तो इसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उर्मिला के घर की महिलाएं एकजुट होकर मुझे लात-घूसों से जमीन पर गिरा कर मारा-पीटा तथा चाकू से नाक भी काटी है।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में भी साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से कई महिलाएं एक महिला के बाल पकड़कर जमीन पर गिराकर उसे बुरी तरह से मार रही हैं। प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि पीड़िता रेनू कि तहरीर पर पड़ोसी महिला उर्मिला, अजू, मजू, नीता, शिवानी, संगीता, प्रिस, राहुल के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment