सरकारी चकमार्ग पर अवैध निर्माण को लेकर मोहल्ले वासियों तहसीलदार को दिया प्रार्थना पत्र
सरकारी चकमार्ग पर अवैध निर्माण को लेकर मोहल्ले वासियों तहसीलदार को दिया प्रार्थना पत्र
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह
योगी सरकार की अवैध निर्माण ,सार्वजनिक रास्ता व भूमि की धवस्तीकरण की कार्यवाही से बेफिक्र प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए दबंग सरकारी रास्ता व जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने में लगे हुए है
हाल मामला मो टेहरा शहरी में सार्वजनिक मार्ग को अवरूद्ध कर अवैध कब्जा कर रास्ता बंद करने का आरोप मोहल्ले वासियों ने दबंगों पर लगाया है
मोहल्ले वासियों का कहना है कि कई बार रास्ते को बंद करने का प्रयास किया गया है और हम सब मोहल्ले वासी सब जगह जा कर थक गए है
अंत में तहसील प्रशासन से अवैध निर्माण को रूकवाने व रास्ते को खुलवाकर मोहल्ले वासियों को आने जाने वाली दिक्कतों को दूर करने की अपील की गई है
अब देखना होगा कि तहसील प्रशासन योगी सरकार की अवैध कब्जे हटाने के निर्देशों का किस तरह पालन करता है
क्या इतनी तेजी से आम जनता की समस्या का निपटारा अधिकारी जल्दी कर पाएंगे जिस तरह अपराधियों पर होती है या कार्यवाही के नाम पर गेंद एक दूसरे के पाले में डाली जाएगी
Post a Comment