अभाविप लखीमपुर द्वारा आयोजित कराया गया मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट
अभाविप लखीमपुर द्वारा आयोजित कराया गया मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट
लखीमपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर द्वारा विश्व खेल दिवस के उपलक्ष मे मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट 30 अगस्त को लालपुर स्टेडियम में आयोजित कराया गया,जिसमें अलग-अलग छह टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसके अंतर्गत लालपुर स्टेडियम की हॉकी टीम विजेता तथा अजमानी इंटरनेशनल हॉकी टीम उपविजेता रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे अंकुर शुक्ला ने प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए मेजर ध्यानचंद जी के जैसा जादूगर बनने के लिए प्रेरित किया,
उप क्रीड़ा अधिकारी मोहम्मद इरफान ने छात्रों को मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर शुभकामनाएं प्रेषित की व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा जी ने प्रतिभागी छात्रों को पढ़ाई के साथ- साथ शारीरिक शिक्षा व गतिविधियों पर ध्यान देने की बात बताई,
अभाविप की विभाग संयोजक लक्ष्मी पांडे ने कहा आज भारत का युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का प्रतिमान स्थापित करने के लिए प्रसिद्ध है आप सभी प्रतिभागी छात्रों को भी जरूरत है कि भारत का गौरव बढ़ाकर अपनी प्रतिभाओं का प्रतिमान स्थापित करें।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लखीमपुर जिले के जिला संयोजक अजय पांडे, जिला सहसंयोजक सुधांशु प्रजापति, तहसील सहसंयोजक अभय शुक्ला, नगर मंत्री सौम्य शुक्ला शुक्ला, प्रिंस गुप्ताअनुभव दीक्षित,प्रिंस प्रजापति उपस्थित रहे।
Post a Comment