ईंटगांव गौ रक्षक दल ने पेश की मानवता की मिसाल।
ईंटगांव गौ रक्षक दल ने पेश की मानवता की मिसाल।
गंभीर रूप से बीमार विक्षिप्त महिला का इलाज,भोजन वस्त्र आदि का प्रबंध कर रहा गौ रक्षक दल।
अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24 अयोध्या
ब्यरो चीफ अयोध्या दलबहादुर पांडे
गंभीर रूप से बीमार विक्षिप्त महिला के लिए ईंटगांव गौ रक्षक दल वरदान साबित हुआ,गौ रक्षक दल के अध्यक्ष नितेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही महिला का इलाज कराया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक सप्ताह से गौ रक्षक दल के आश्रय स्थल के आवास में रखकर समुचित भोजन और वस्त्र आदि का भी प्रबंध कर रहें है।गौ रक्षक दल के द्वारा मानवता की जो मिसाल पेश की जा रही है उसकी क्षेत्र में चहुंओर खूब प्रशंसा हो रही है। अभी पढ़ाई लिखाई से जुड़े दल के युवा कार्यकर्ताओं का दुर्घटनाओं में घायल बीमार गौवंशों के लिए काम करना उनकी आदत में शुमार हो गया है।कुएं में गिरे छुट्टा मवेशियों को बाहर निकालने के लिए फायर दस्ते के साथ मिलकर रेस्क्यू भी करते हैं।
जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर के सहुलारा पेट्रोल पंप पर 25 जुलाई को विक्षिप्त महिला जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास है गंभीर रूप से बीमार अवस्था में पड़ी थी स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने कुछ महिलाओं की मदद से उनकी साफ सफाई कर उन्हें साफ-सुथरे वस्त्र पहनाए और उनका चिकित्सकों से इलाज कराया गया।उनके एक बार में गंभीर घाव था जिसकी ड्रेसिंग कराई।बुखार आदि का समुचित इलाज कराया।उक्त महिला का शारीरिक स्वास्थ्य अब ठीक हो गया है मानसिक स्वास्थ्य का भी इलाज गौ रक्षक दल द्वारा कराया जा रहा है।विक्षिप्त महिला अपना नाम पता बता पाने में असमर्थ है। बावजूद इसके गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से उनके पहचान और परिजनों से मिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहें हैं।गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं नितेश, अंकुर,गौरव,अजीत,राम सिंह, अभिषेक सिंह के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की क्षेत्रवासी खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
Post a Comment