Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दो नाव में टक्कर के बाद एक पलटी, युवती लापता।

 दो नाव में टक्कर के बाद एक पलटी, युवती लापता।



अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24 अयोध्या


ब्यूरो चीफअयोध्या दलबहादुर पांडे


अयोध्या कोतवाली के सरयू आरती स्थल के पास शुक्रवार शाम सरयू आरती घाट के पास दो नावों में टक्कर के बाद पर्यटकों को सैर करवा रही एक नाव पलट गई। इसमें सवार नाविक समेत 10 लोग डूबने लगे। स्थानीय गोताखोरों ने जल पुलिस की मदद से नाविक के अलावा आठ को सकुशल बाहर निकाला है।

       देर रात खबर लिखे जाने तक कशिश सिंह (22) पुत्री रामू सिंह निवासी फिरोजाबाद की तलाश जारी थी। जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तलाश अभियान में जुटे थे। आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं, जबकि सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी व प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा ने मोर्चा संभाल रखा है। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि सभी ने लाइफ जैकेट पहनी थी। लापता युवती की तलाश कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं