Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नकब लगाकर चोरों ने चोरी का किया प्रयास,गृहस्वामी के जागने पर भागे चोर

 नकब लगाकर चोरों ने चोरी का किया प्रयास,गृहस्वामी के जागने पर भागे चोर 



ख़मरिया खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र में चोरों की आमद होने से ग्रामीण भयभीत हैं,ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा रात में गश्त न किये जाने से चोरों के हौसले बुलंद है । बीते बुधवार की रात करीब 2 बजे बसढ़िया गांव में चोरों ने एक घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया,गृह स्वामी के जाग जाने के चलते चोर चोरी करने में कामयाब न हो सके और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने खमरिया पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बसढ़िया निवासी हर्षित मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा ने थाना खमरिया में तहरीर देकर अवगत कराया है कि बुधवार की रात करीब 2बजे उनके घर के पीछे की दीवार में अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर चोरी करने का प्रयास किया,आधी रात में खटपट की आवाज सुनकर घर के लोगों के जाग जाने के कारण वह चोरी करने में असफल रहे और मौके से भाग गए। गृहस्वामी का आरोप है पीड़ित ने खमरिया पुलिस को तहरीर देखकर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने मौके पर जाकर जांच तक नहीं की ।

कोई टिप्पणी नहीं