Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जनपदीय कला उत्सव कार्यक्रम में पलिया पलिया मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने तीन प्रतियोगिताओं द्वितीय स्थान हासिल कर जिले में स्कूल का नाम रोशन किया

 जनपदीय कला उत्सव कार्यक्रम में पलिया  पलिया मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने तीन प्रतियोगिताओं द्वितीय स्थान हासिल कर जिले में स्कूल का नाम रोशन किया


@डीपी मिश्र

 पलियाकलां(खीरी)। नगर के पलिया मांटेसरी स्कूल के

जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के द्वारा लखीमपुर में आयोजित जनपद स्तरीय कला उत्सव 2024 में जनपद के कई स्कूलों ने भाग लिया इसमें कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें नगर  के पलिया मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया और तीन प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान पाकर स्कूल का नाम पूरे जनपद में ऊंचा किया। जिला विद्यालय निरीक्षक व जज साहेबान ने पेंटिंग कॉम्पिटिशन में पलिया मांटेसरी स्कूल की माही बाजपेई को पूरे जनपद में द्वितीय पुरस्कार से,  एकल नाटक में रंजीत सिंह व गायन में आनंद विश्वकर्मा  को भी पूरे जनपद में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 

प्रधानाचार्या रत्ना वाजपेई , अध्यापक दीपक मिश्रा व महेश पंत ने विशेष सहयोग किया। स्कूल के एम डी  अनूप कुमार गुप्ता ने सभी को हार्दिक बधाई दी और कहा कि इस स्कूल के बच्चे भविष्य के भारत के कर्णधार है।

कोई टिप्पणी नहीं