उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के गोला जिलाध्यक्ष नानक चंद्र वर्मा संग पलिया के अमित महाजन को तीन साल के लिए जिला महामंत्री बनाया गया
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के गोला जिलाध्यक्ष नानक चंद्र वर्मा संग पलिया के अमित महाजन को तीन साल के लिए जिला महामंत्री बनाया गया
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां(खीरी)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (पंजीकृत) के सम्पन्न 21वें त्रैवार्षिक चुनाव में प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के निर्वाचन की घोषणा और उनके शपथ ग्रहण के उपरान्त प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री पद पर पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमे संगठन के दृष्टिकोण से गोला जनपद के जिला अध्यक्ष पद पर एक बार पुनः नानक चंद वर्मा और जिला महामंत्री पद पर पुनः पलिया निवासी अमित महाजन को मनोनीत किया गया है। गौरतलब है कि अमित महाजन अपनी सक्रिय और तेज तर्रार कार्यशैली के साथ साथ मृदुभाषी होने के साथ साथ व्यापारी समाज सहित सभी धर्मो और सभी वर्गो के आमजनमानस में गहरी पैठ रखने की पहचान रखने वाले और साथ ही साथ प्रशासनिक अधिकारियों में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते है। अपनी इन्ही योग्यताओं के बल पर प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के चहेते श्री महाजन के व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री पद पर अमित महाजन की दोबारा ताजपोशी से जिला और तहसील सहित समस्त नगर व्यापार मण्डल की इकाइयों के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता प्रकट कर मिष्ठान वितरण किया।*इस अवसर पर पुनः जिला महामंत्री बनाए जाने पर अमित महाजन ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझको पुनः नए त्रैवार्षिक कार्यकाल 2024-2027 के लिए जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। मुझ पर विश्वास करने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष मा. बनवारी लाल कंछल जी, (पूर्व सांसद/पूर्व राज्यमंत्री) सहित जिलाध्यक्ष नानक चंद वर्मा व सभी इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों और सभी व्यापारी बंधुओ का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि आप सभी के सहयोग से मैं व्यापार मण्डल के संगठन को और ज्यादा मजबूत करने की बात अमित महाजन ने कही है।
Post a Comment