अध्यक्ष पद पर अनूप मिश्रा व महामंत्री पद पर संदीप बंसल जीते
अध्यक्ष पद पर अनूप मिश्रा व महामंत्री पद पर संदीप बंसल जीते
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलिया कलां
नगर व्यापार मंड़ल पलिया का चुनाव अग्रवाल धर्म शाला में आयोजित की गई। जिसमें प्रातः 9:बजे से व्यापारियों ने अपने मत का प्रयोग करना शुरु किया जो कि 5:बजे के बाद तक चल रहा है जिसमें कुल 1376 मतदाताओ में से 1021मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतगणना चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष राममोहन सोनी की मौजूदगी में सुचारू रूप से प्रारम्भ हुई जिसमें अध्यक्ष पद अनूप मिश्रा को 583 मत व धीरज गुप्ता को 437 मत मिलें वही महामंत्री पद पर संदीप बंसल को 355 चांद कुमार जैन को 274 राजीव गुप्ता को 226 व आशीष अग्निहोत्री को 166 मत मिलें।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी राम मोहन सोनी सह चुनाव अधिकारी जफर अहमद टीटू फुरकान अंसारी शिव कुमार सोनी मंसूर खान सुमेन्द्र पाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
Post a Comment