पलिया के अमित महाजन को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का त्रैवार्षिक कार्यकाल में जिला महामंत्री मनोनीत किया गया
पलिया के अमित महाजन को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का त्रैवार्षिक कार्यकाल में जिला महामंत्री मनोनीत किया गया
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां(खीरी)।नगर के युवा व्यापारी और वकील अमित महाजन को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने नए त्रैवार्षिक कार्यकाल 2024-2027 के लिए जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मानो नयन पर जिला महामंत्री अमित महाजन ने कहा कि मुझ पर विश्वास करने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल (पूर्व सांसद/पूर्व राज्यमंत्री) का हृदय से धन्यवाद व आभार,साथ ही जिलाध्यक्ष नानकचंद्र वर्मा और सभी पदाधिकारियों और व्यापारियों का उन्होंने आभार जताया है।
Post a Comment